लखनऊ:8 दोस्त नदी में नहाने गए 2 डूबे 6 सुरक्षित
—-नदी में डूबे दो दोस्तों के शव गुरुवार की सुबह हुए नदी से बरामद (जीएनएस) लखनऊ,। गर्मी के मौसम में गोमती नदी में नहाने गए 8 दोस्तो में से 2 दोस्त नदी के गहरे पानी मे डूब गए जबकि 6 दोस्त नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए। एक साथ दो दोस्तों की नदी में डूब कर हुई मौत की घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के घैला पुल के पास बुधवार की