अम्बेडकर नगर:जिलाविकास अधिकारी ने खोली भ्रष्टाचारियों की पोल
अम्बेडकर नगर संजय दूबे (जीएनएस) अम्बेडकर नगर, विकास कार्यों में आया हुआ धन बंदरबांट, गबन करने में माहिर थे विकास खण्डों में तैनात कर्मचारी इस सम्बन्ध में मिली जानकारी से जो मामला प्रकाश में आया है वह बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है कटेहरी विकास खण्ड में गबन के तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होते ही जनपद के सभी विकास खण्डों की पोल खुल गई ,गबन में दर्जनो