बांदा:हफ्ते भर में दूसरी बार एमपी से आए टिड्डी दल का धावा
(जीएनएस) बांदा। टिड्डी दल ने फिर धावा बोल दिया। सीमावर्ती मध्य प्रदेश से हफ्ते के अंदर टिड्डी दल का यह दूसरा धावा था। नरैनी, अतर्रा और बदौसा के गांवों में किसानों ने थाली, टिन, पटाखे और धुआं करके टिड्डी दल को खदेड़ा। कुछ गांवों में मूंग, अरहर आदि के पौधों को नुकसान पहुंचा है। बड़ी संख्या में टिड्डियां मारी भी गई हैं। नरैनी संवाद के अनुसार सीमावर्ती मध्यप्रदेश के पन्ना