हरदोई:खेल के मैदान, चकरोड, चारागाह, तालाब, कुंओं आदि पर हुए अवैध कब्जों को तत्काल हटवायेंः-डी0एम0
(जीएनएस) हरदोई । कलेक्टेªट सभागार में उप जिलाधिकारियों की आहूत बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निर्देश दिये कि गांवों में खेल के मैदान, चकरोड, चारागाह, तालाब, कुंओं आदि पर होने वाले अवैध कब्जों को तत्काल हटवाते हुए इनकी पैमाईश करायें तथा विवरण सहित आख्या उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि वर्तमान में भारी संख्या में प्रवासियों के आने से गांवों में अपराधिक घटनाओं में वृद्वि होने की सम्भावना है, इसलिए