मैं बोरिंग, कम बोलने वाली और संकोची हूं – सान्या मल्होत्रा
(जी.एन.एस) ता. 27 मुंबई अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का कहना है कि वह कम बोलने वाली और संकोची हैं और वह खुद को अभिव्यक्त करने के लिए डांस और अभिनय का सहारा लेती हैं। उनसे अभिनय के प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मेरी कोई विशेष प्रक्रिया नहीं है, यह एक सीख है। हर किरदार जो मैं निभाती हूं, वह हर फिल्म के साथ बदलता है। इसके अलावा