बाराबंकी:चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग बंद होने का जनता ने किया विरोध,सांसद विधायक व एसडीएम को दिया ज्ञापन
रामनगर बाराबंकी।चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग रेलवे विभाग द्व।रा बंद की का जा रही है।रेलवे ने इस बात की घोषणा कर दी है कि इस क्रासिंग का अब कोई काम नही है।इसीलिए यह बंद की जा रही है।लेकिंन यह बात जब स्थनीय लोगो को पता चली तो लोगो मे गुस्सा व्याप्त हो गया है।लोगों ने सांसद विधायक व एसडीएम को ज्ञापन भेजकर जनहित में क्रॉसिंग को बंद ना कराने की मांग की