कौशाम्बी:उप मुख्यमंत्री ने रेलवे ओवरब्रिज एवं सर्किट हाउस के निर्माण काय का किया निरीक्षण
—लालगंज (प्रतापगढ)़ से कौशाम्बी जनपद होते हुए चित्रकूट के मऊ तक जाने वाली सड़क को 346 करोड़ रूपये की लागत से राजमार्ग के रूप में की जायेगी परिवर्तित —-उपमुख्यमंत्री ने बन रहे सर्किट हाउस के प्रांगण में 05 प्रकार के पौधों का किया रोपड़ कौशाम्बी- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मीठेपुर सयांरा में बन रहे सर्किट हाउस एवं सयांरा के पास ही हाल