अमेठी:233 लाख में बनेंगे चार चेक डैम व दो सरोवरःजिलाधिकारी
(जीएनएस) अमेठी। बारिश के जल को बचाने के लिए जिले में चार चेक डैम व दो सरोवर का निर्माण होगा। चार चेक डैम के निर्माण पर 193 लाख व सरोवरों के निर्माण पर 40 लाख रुपये खर्च होंगे। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द इस पर काम शुरू हो जाएगा। जल संरक्षण को लेकर प्रशासन खासा गंभीर है। जिले में पिछले तीन महीनों में 125 नए तालाब का निर्माण कार्य पूरा