नौसेना द्वारा विकसित पीपीई सूट ‘नवरक्षक’ निजी कपंनी को हस्तांतरित की गयी
नई दिल्ली। नौसेना द्वारा विकसित पीपीई सूट नवरक्षक की तकनीक एक कपंनी को हस्तांतरित की गयीकोविड-19 के प्रकोप के बीच व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नौसेना द्वारा विकसित पीपीई सूट ‘नवरक्षक’ की तकनीक एक और कंपनी को हस्तांतरित की गई है। नेशनल रिसर्च डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एनआरडीसी) द्वारा इस पीपीई सूट को बनाने की तकनीक आगरा की मेसर्स इंडियन गारमेंट कंपनी को सौंपी गई