शादी में 50 से अधिक आए बाराती: पॉजिटिव मिलने पर क्वॉरंटीन का 6,26,600 रूपए बिल दुल्हे के पिता से वसूला जाएगा
भीलवाड़ा,(G,N,S)। लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन कर शादी करना भीलवाड़ा के एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया है। क्यों कि अब प्रषासन बारातियों को क्वारंटीन और हॉस्पिटल के खर्चे 6 लाख 26 हजार 600 रूपए दुल्हे के पिता से वसूलेगा। इस संबंध में राजेन्द्र भट्ट ने आदेष भी जारी कर दिए हैं। कलेक्टर से जारी आदेष के अनुसार भीलवाड़ा के भदादा मौहल्ला निवासी घीसूलाल राठी के पुत्र की 13