अभा. ब्राह्मण महासभा की महिला इकाई का हुआ गठन
(जी.एन.एस)21 नंवबर,झाबुआ। स्थानीय बहादुर सागर तालाब स्थित भगवान जगदीशजी के मंदिर पर अखिल भारतीय बा्रह्मण महासभा की महिला इकाई की बैठक में जिलाध्यक्ष विणा भार्गव का शॉल श्रीफल से महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर तहसील स्तरीय संगठन का गठन किया गया जिसमें श्रीमती रेखा अश्वीन शर्मा अध्यक्ष, लता पाण्डे को उपाध्यक्ष, सुशीला भट्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव आशा ललीत त्रिवेदी,सचिव मंजूला देराश्री, संयोजिका रेखा सुनील शर्मा, सह