पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, बिना लायसेंस वाहन चालकों की धरपकड़
(जी.एन.एस)21 नंवबर,झाबुआ। नगर में पिछले काफी समय से दुपहिया वाहनों पर तीन से चार सवारियों के साथ ही बिना लायसेंस कागजात के दौडऩे वाली मोटर साइकिल एवं कार आदि को लेकर सतत चल रही शिकायतों के मद्देनजर यातायात पुलिस ने नगर के जैल चौराहे पर ऐसे वाहनों का धरपकड़ अभियान चलाया। मंगलवार को टीआई कालूराम पटेल के नेतृत्व में एएसआई लोकेन्द्र खरे, एवं संतोष गुप्ता तथा यातायात पुलिस के जवानों