गगनेजा हत्या मामले में मोगा पहुंची सीबीआइ, गैंगस्टरों के बारे में पूछताछ
(जी.एन.एस) ता. 22 मोगा आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा की हत्या के मामले की सीबीआइ ने जांच तेज कर दी है। की इस हत्याकांड की जांच के लिए दिल्ली से सीबीआइ की टीम मोगा पहुंची। सीबीअाइ टीम ने हिंदू नेताओं की हत्या में गिरफ्तार गैंगस्टरों के बारे में पूछताछ की। टीम में दिल्ली के दो और चंडीगढ़ से सीबआइ का एक अधिकारी शामिल थे। यह टीम करीब 45 मिनट तक एसएसपी