मनपा परिवहन (एनएमएमटी) की स्थिति में हो रहा है सुधार, घट रहा है NMMT बसों का घाटा
(जी.एन.एस) ता. 22 मुंबई कभी घाटा झेल रहे नवी मुंबई मनपा परिवहन (एनएमएमटी) की स्थिति में अब सुधार हो रहा है। पहले एनएमएमटी को 43 रुपये प्रति किलोमीटर का घाटा था, जो अब घटकर 12 रुपये प्रति किलोमीटर रह गया है। बेस्ट की स्थिति दयनीय है और एनएमएमटी की भी यही हालत थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि एनएमएमटी घाटे से उबरने लगी? दरअसल, एनएमएमटी ने घाटा कम करने के