छिपाकर रखी थी आतंकी की AK-47, रिटायरमेंट बाद सैनिक बना लुटेरा सरगना
(जी.एन.एस) ता 23 बटाला सेना में तैनाती के दौरान एक सैनिक ने आतंकी की AK-47 राइफल जंगल में छिपाकर रखी ली थी। सेना से सेवानिवृत होने के बाद यह सैनिक लुटेरा गैंग का सरगना बन गया। बटाला पुलिस ने इस लुटेरा सरगना को AK-47 राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया। लुटेरा गैंग के सरगना गुरप्रीत निक्कू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2012 में डोडा जिले में तैनात