Home उत्तर-प्रदेश Delhi कोरोना काल में भी फलफूल रहा गैम्बलिंग टूरिज्म: लास-वेगास जैसे कैसिनों उदयपुर...

कोरोना काल में भी फलफूल रहा गैम्बलिंग टूरिज्म: लास-वेगास जैसे कैसिनों उदयपुर के होटल्स में, 59 गुजराती गिरफ्तार,वांटेड को ले गयी अहमदाबाद क्राइम ब्रांच

469
0
जुआ खेलने बड़ी संख्या में आ रहे गुजराती

उदयपुर,(G.N.S)। कोरोना काल में भले ही बस, ट्रेन थम गयी हों, पर्यटन ठप हो गया हो और लोग घरों में हों, लेकिन गैम्बलिंग टूरिज्म धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस की नाक के नीचे लास-वेगास जैसे केसिनों उदयपुर संभाग के होटल्स में अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। जुआ खेलने की लत गुजरातियों के कई समूहों को इस कोरोना संक्रमण के दौर में भी बॉर्डर जिले उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा ला रही है। बॉर्डर पर पास की अनिवार्यता होने के बाद यह सबकुछ इतने योजनाबद्ध तरीके से चल रहा है कि सैकड़ों गाड़ियां बॉर्डर से आ-जा रही हैं।

शनिवार रात राज्य पुलिस की एंटी टेरेरिज्म स्क्वॉयड (एटीएस) उदयपुर यूनिट और उदयपुर जिला पुलिस की टीम ने डबोक थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट के पास उदयबाग होटल एंड रिसोर्ट पर जब छापा मारा तो यही हकीकत सामने आयी। लास-वेगास में चलने वाले केसिनों की पैटर्न पर उदयबाग होटल के एक हॉल में केसिनों चलाया जा रहा था और करीब 60-70 लोग 6 समूह में जुआ खेल रहे थे और दांव लगा रहे थे।

कार्यवाही करने वाली टीम ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से गंभीर प्रकृति के और वांटेड अपराधियों सहित कुल 59 गुजरातियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 24 लाख 8227 रूपए, करोड़ों का हिसाब, बड़ी मात्रा में कैसिनो कॉइन, 100 से ज्यादा ताश पत्ती की गड्डी बरामद किए है। इन सभी सटोरियों को गुजरात से उदयपुर के इस उदयबाग होटल में लेकर आने वाला मुख्य आरोपी मौलिक उर्फ भूरा भाई अहमदाबाद और होटल मैनेजर तखत सिंह मौके से फरार हो गए हैं। मौके से गिरफ्तार सुभाष चौक, अहमदाबाद निवासी शम्भु भाई पिता मदन भाई देसाई निवासी अहमदाबाद में भी गेम्बलिंग के मामले में वांटेड था। सूचना पर गुजरात की क्राइम ब्रांच पुलिस उदयपुर आयी और आरोपी को गिरफ्तार कर ले गयी।

यह कार्यवाही एटीएस एडि.एसपी अंजना सुखववाल, जिला पुलिस एडि.एसपी अनंत कुमार, एटीएस निरीक्षक अब्दुल रहमान और डबोक एसएचओ लीलाधर मालवीय सहित विभिन्न थानों के एसएचओ व जाब्ता की संयुक्त टीम ने की है।

पुलिस ने बरती नरमी, नहीं की महामारी अधिनियम या धारा 144 में कार्यवाही

कोरोना काल में एक जगह 60 से 70 लोगों के इस तरह एकत्रित होने पर पाबंदी है। कोई शादी समारोह में भी 50 से ज्यादा लोगों को नहीं बुला सकता है। धारा 144 लागू है। कोई आम आदमी कोरोना के नियमों का उल्लंघन करता मिल जाए, उस पर तो पुलिस कोरोना महामारी के लिए एक्ट और धारा 144 के तहत सख्त कार्यवाही कर देती है, लेकिन जब 60-70 जुआरी एक हॉल में इकट्ठे होकर जुआ खेल रहे थे, लेकिन तब पुलिस को महामारी अधिनियम या धारा 144 याद नहीं आयी। एक हॉल के अंदर से पकड़े गए 59 लोगों पर पुलिस ने सिर्फ धारा 3/4 आरपीजो एक्ट में कार्यवाही की। जिससे सभी को थाने से ही जमानत मिल गयी।

श्रुति होटल्स चलाता है उदयबाग

पुलिस ने बताया कि उदयबाग होटल एंड रिसोर्ट भीम सिंह चूंडावत का है। भीम सिंह ने उदयबाग होटल जयपुर के श्रुति होटल्स को ठेके पर दी हुई है। इसे अंशुल भार्गव चलाता है और तखत सिंह यहां मैनेजर है। इन सभी 60-70 सटोरियों को लाने वाला मुख्य आरोपी अहमदाबाद निवासी मौलिक उर्फ भूरा मौके से फरार हो गया है।

एक हॉल में 6 समूहों में जुआ खेल रहे इन 59 लोगों की हुई गिरफ्तारी

एक ग्रुप में 1. मेहुल सोनी पिता रमेश भाई निवासी नरोडा, गुजरात, 2. जयेष पिता किर्ती कुमार निवासी विष्वास सिटी, अहमदाबाद, 3. बसन्त पिता धुलाभाई पटेल निवासी सोला भागवत, सोला अहमदाबाद, 4. पुला भाई पिता जीवन भाई गाडोलिया निवासी सोला भागवत, सोला अहमदाबाद, 5. गोरग देसाई पिता साहर भाई देसाई निवासी पलोज अंजता अपार्टमेन्ट, सोला अहमदाबाद, 6. भरत कुमार पिता रावजी भाई निवासी चान्दीमल, कनया, अहमदाबाद, 7. सयद अल्ली पिता रसुल मिया निवासी रामुल गाव, अहमदाबाद, 8. अशोक भाई पिता नटवर लाल निवासी मानसा, गाधीनगर, गुजरात, 9. गोरांग पिता विष्णु भाई शाह निवासी नरोडा, गुजरात, 10. तेजस शाह पिता विनोद भाई शाह निवासी लक्ष्मीविला अहमदाबाद गिरफ्तार हुए।

दुसरे ग्रुप में 1. प्रग्नेष पिता रमेश चन्द व्यास निवासी धर्मनाथ प्रभु सोसायटी, अहमदाबाद, 2. भदरेष पिता श्री धनष्याम भाई पारीक निवासी आषीर्वाद टावर, अहमदाबाद, 3. इलियाष मोहम्मद पिता दाद मोहम्मद कुरेश निवासी पालनपुर, बनासकाटा, 4. धुपद सिह पिता राम सिह बाधेला निवासी सावंद गादानी, अहमदाबाद, 5. कल्पेश पिता दिलीप सिंह बाधेला निवासी गोदारी गांव, अहमदाबाद, 6.रणजीत सिह पिता नटवर सिंह बाधेला निवासी गोदारी गांव, अहमदाबाद,07. श्रेयष आर पटेल पिता श्री रमेष भाई पटेल निवासी नरोडा, अहमदाबाद, 8. राजीव पिता गणपत लाल पटेल निवासी लाम्बा गांव, अहदमाबाद, 9. हर्सद भाई पिता श्री रमेष भाई पटेल निवासी लाम्बा गांव, अहमदाबाद, 10. प्रभु दास पिता श्री कालु दास सोलकी निवासी लाम्बा गांव, अहमदाबाद गिरफ्तार हुए।

तीसरे ग्रुप में 1.भवर लाल पिता भैरु लाल निवासी सुन्दरवास, प्रतापनगर, उदयपुर 2. ललित पिता अरविन्द पटेल निवासी प्रगति पार्क अहदाबाद, 3. अष्विन पिता शंकर लाल कलाल निवासी मणिनगर, अहमदाबाद, 4. गेबी लाल पिता शकर लाल निवासी नीलडी, 5. हितेष कुमार पिता रणछोड भाई पटेल निवासी पटेल बास, गांधीनगर, 6. अमृत भाई पिता माधा भाई पटेल निवासी गांधीनगर अहमदाबाद, 7. मुकेष भाई पिता जीवन भाई रावत निवासी गाधीनगर,08. राजुभाई पिता रमेष भाई रावत निवासी उवारसद, अडाला, 9. हरि सिह पिता खुमाण सिंह बाघेला निवासी नरोडा, अहमदाबाद, 10. निसार पिता रहीम भाई मंन्सुरी निवासी धामी बनासकाटा गिरफ्तार हुए।

चौथे ग्रुप में 1. शम्भु भाई पिता मदन भाई देसाई निवासी सुभाष चौक, अहमदाबाद, 2. मोहन भाई पिता हरजी भाई रेबारी निवासी गोला गांव, अहमदाबाद, 3. युसुफ खान पिता सुदा खान निवासी तीन दरवाजा, अहमदाबाद, 4. दीेपेष पिता हसमुख भाई निवासी चांदखेडा, अहमदाबाद, 5. राजेन्द्र पिता नटवर सिंह राजपुत निवासी चांदखेडा, अहमदाबाद, 6. महावीर जैन पिता सुखलाल जैन निवासी षिव पार्क हिरणमगरी, उदयपुर, 7. मनोज पिता लालजी प्रजापत निवासी मगलदीप सोसायटी नरोडा, अहमदाबाद, 8. जगदीष पिता रणधोड भाई पटेल निवासी गांधी नगर, अहमदाबाद, 9. अनुप पिता श्री प्रभुदास शर्मा निवासी जुनावाडा, अहमदाबाद, 10. राहुल पिता कमलेष भाई निवासी अमदाबाद गिरफ्तार हुए।

पांचवें ग्रुप में 1. मोडी लाल पिता गोतम भाई पटेल निवासी राठौडा तहसील सेमारी, उदयपुर, 2. रमेष पिता विनोद भाई पटेल निवासी नरोडा, अहमदाबाद, 3. मोहन पितामेझानाथ जोगी निवासी झल्लारा, उदयपुर, 4. राजेष पिता कमरुदीन पोपटानी निवासी बेजलपुर, अहमदाबाद, 5. नरेष पिता छोटा लाल चोहान निवासी गायत्री सोसायटी, पालनपुर, 6. अमृत भाई पिता हरि भाई दसाई निवासी थलतेज, अहमदाबाद, 7. सुनील पिता चन्दकान्त निवासी लाम्बा अहमदाबाद, 8.संजय रेबारी पिता कालु भाई निवासी कुआ अहमदाबाद, 9. महेष पिता मीखा भाई पटेल निवासी बोजालिया मेहसाणा, 10. प्रकाष पिता जयन्ति भाई पटेल निवासी 16 साईन्स सिटी अहमदाबाद गिरफ्तार हुए।

छठ्ठे ग्रुप में 1. बलवेन्द्र सिंह पिता कृपाल सिंह निवासी मेधानी नगर अहमदाबाद, 2. षक्ति पिता लक्ष्मण सिंह निवासी आसपुर, डुगरपुर, 3. ब्रजेष कुमार पिता विक्रम भाई पटेल निवासी मानसा गांधीनगर, 4. शेलेष भाई पिता शंकर भाई निवासी मानसा, गाधीनगर, 5. नवीन पिता कृष्ण कुमार शर्मा निवासी हाल एरिस्टो एनक्लेव, भुवाणा, 6. सरफाज पिता मुस्तफा खान निवासी कालुपुर अहमदाबाद, 7. युसुफ खान पिता हनीफ शेख निवासी दरियापुर, अहमदाबाद, 8.किषोर सिंह पिता केसर सिंह निवासी शा़स्त्रीनगर, नारायणपुर, अहमदाबाद, 9. रणवीर सिंह पिता खुमाण सिह बाधेला निवासी नरोडा अहमदाबाद गिरफ्तार हुए।