पंजाब में सरकारी स्कूलों के 156 टॉपर्स होंगे सम्मानित, सीएम से मिलेंगे प्रति छात्र 5100 रुपए
(जी.एन.एस.) ता. 28लुधियानापहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी स्कूलों की कारगुजारी से खुश होकर शाबासी देने पर पंजाबभर के शिक्षा अधिकारियों और अध्यापकों में खुशी की लहर है। हर अध्यापक रिजल्ट में अपने स्कूल के विद्यार्थियों की कारगुजारी का गर्व से प्रचार कर रहा है। गांव-गांव बड़े स्तर पर स्कूल मैनेजमैंट कमेटियों और पंचायतों द्वारा भी अपने गांवों की अच्छी कारगुजारी के लिए बड़े स्तर पर फ्लैक्स तैयार किए जा