राजस्थान माध्यमिक शिक्षा 10वीं का परिणाम जारी, 80.63 फीसदी रहा परिणाम
जयपुर (G.N.S)। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया है। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली भी मौजूद रहे। परीक्षा का कुल परिणाम 80.63 फीसदी रहा। वहीं 10वीं के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है, लेकिन छात्रों से ज्यादा का अंतर नहीं रहा है। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 81.41 फीसदी और छात्रों का परीक्षा परिणाम 78.99 फीसदी रहा।