जालौन में सात कैदी समेत 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव, संक्रिमतों की संख्या 315
( जीएनएस) उरई/जलौन। जालौन जिले में मंगलवार को 11 और कोरोना पॉजिटिव निकले। नए मरीजों में तीन शहर के हैं, एक कालपी का और 7 जेल के हैं। इसी के साथ जिले में कुल संक्रिमतों की संख्या बढ़कर 315 हो गई है। इनमें 9 की मौत हो चुकी है। 221 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान में 85 एक्टिव केस हैं। जिला प्रशासन की ओर से देर रात जारी