तेलंगाना में मिले कोरोना के 1610 नए केस, 9 लोगों की मौत
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 57,142 हुई
(जी.एन.एस.) ता. 28हैदराबादतेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,610 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 57,142 हो गई। प्रदेश में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी है। सरकारी बुलेटिन में मंगलवार को बताया गया कि राज्य में कुल 1,610 नए मामले में से 531 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में है । इसके बाद 172 मामले रंगारेड्डी से, 152 मामले