खदान में भरे पानी में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत
डूंगरपुर (G.N.S)। जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के टीटूवा गांव में मंगलवार दोपहर पत्थरों की खान के पास भरे पानी में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई है। सुचना मिलाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सागवाड़ा थानापुलिस के अनुसार टीटूवा गांव निवासी 13 वर्षीय सुनीता और 16 वर्षीय प्रियंका मंगलवार दोपहर बकरिया चराने पत्थरों की खान के पास गई थी। वहीं दोनों बहने पत्थरों की खान में