बाली के दिवेर नाले में तेज बहाव के कारण एक कार बह गई, कार सवार 4 लोगों ने झाड़ियों के सहारे जान बचाई
पाली (G.N.S)। जिले के बाली में खिंवाड़ा थाना क्षेत्र में लांपी और सुमेर के बीच में दिवेर नाले में एक कार बह गई। कार में सवार 4 चार लोगों ने बड़ी मुश्किल से कार से निकल कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार अन्नजी की ढाणी निवासी नेमाराम अपनी पत्नी और दो लोगों के साथ एसयूवी कार से बाली अस्पताल जा रहे थे। बाली में तेज बारिश होने से लांपी