पुलिस ने अन्तर्राज्यी चंदन तस्कर गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया
करौली (G.N.S)। जिला पुलिस ने शनिवार को अन्तर्राज्यी चंदन तस्कर गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार कर बङी सफलता हासिल की।पुलिस ने आरोपियों से एक कार, देसी कट्टा 315, 3 जिंदा कारतूस, चंदन काटने के औजार व चंदन की लकड़ी बरामद की है। करौली एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कन्नौज जिला उत्तरप्रदेश निवासी 35 वर्षीय नदीम उर्फ पनडुब्बी व 38 वर्षीय रामबाबू जाटव तथा जिला सीतापुर उत्तरप्रदेश हाल जिला