सालों से फरार बदमाशों को पकड़ने पुलिस उनके घर प्लंबर, तो कभी ठेकेदार और कभी कोरोना सर्वे दल बनकर पहुंची
उदयपुर,(G.N.S)। कोरोना महामारी के दौर में जहां हर आदमी दूसरे से बच रहा है, वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस प्लंबर, ठेकेदार, कोरोना सर्वे दल सहित न जाने क्या-क्या बन कर उनके घर, ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें धरदबोच रही है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने भी 1 महीने के अतंराल में 45 स्थाई वारंटियों और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन स्थाई वारंटियों और वांछित अपराधियों को पकड़ने