भारत राम राज्य में प्रवेश कर रहा है – योग गुरू रामदेव
(जी.एन.एस) ता. 05अयोध्या योग गुरु रामदेव ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की। इस मौके पर रामदेव ने कहा,” 5 तारीख देश की ऐतिहासिक तारीख है। आज के दिन को सदियां याद करेगी और भारत राम राज्य में प्रवेश कर रहा है।