शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 17 पैसे चढ़कर 74.87 रुपये प्रति डालर पर
(जी.एन.एस) ता. 05 नई दिल्ली अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को कारोबार की शुरुआत में रुपया 17 पैसे चढ़कर 74.87 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। डालर के नरम पड़ने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से रुपये को मजबूती मिली। बाजार में कारोबार की शुरुआत 74.93 रुपये प्रति डालर के साथ मजबूती में हुई। इसके कुछ ही देर बाद रुपया और मजबूत होकर 74.87