बॉलीवुड को अब इंतज़ार इन 5 ब्यूटीज़ की वापसी का
(जी.एन.एस) ता. 24 जूली 2′ से बॉलीवुड में दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं। फ़िल्म आज रिलीज़ हो गयी है। लक्ष्मी ने अकीरा से बॉलीवुड में क़दम रखा था, मगर उस फ़िल्म में उनकी भूमिका ज़्यादा बड़ी नहीं थी। जूली 2 लक्ष्मी का कमबैक है। लक्ष्मी समेत तापसी पन्नू, इलियाना डिक्रूज़, काजल अग्रवाल जैसी एक्ट्रेसेज़ साउथ सिनेमा के दायरे से निकलकर अब