17 ओवर में नागालैंड दो रनों पर ऑलआउट, केरल ने एक गेंद पर जीता मैच
(जी.एन.एस) ता. 24 क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ है बीसीसीआई के अंडर-19 वनडे सुपर लीग मैच में। केरल के गुंटूर के जेकेसी कॉलेज मैदान पर नागालैंड और केरल की महिला टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच का स्कोरकार्ड हैरतअंगेज है। नगालैंड की महिला टीम महज दो रन पर ऑलआउट हो गई। महज एक खिलाड़ी एक रन बना सकी जबकि बाकी