महिला मुक्केबाजी : शशि, अंकुशिता पर होंगी सभी की निगाहें
(जी.एन.एस) ता. 24 एआईबीए महिला यूथ विश्व मुक्केबाजी चैमिपयनिशप में शुक्रवार को चार भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगी। इनमें से शशि और अंकुशिता पर खासतौर पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि इन दोनों ने अपने-अपने भारवर्ग में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फ्लाई, फेदर, वेल्टर, मिडिल और हैवी कटेगरी में शुक्रवार को कुल 10 मुकाबले होने हैं। भारत के अलावा रूसी खिलाडिय़ों ने भारत की बराबरी