फतेहपुर:जिले में थम नहीं रहा भ्रूण हत्या का सिलसिला
( जीएनएस) —-मीरखपुर मुहल्ले में मिला छह माह का भ्रूण फतेहपुर। जिले में भ्रूण हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। कभी नवजात तो कभी नवजात का शव और कभी भ्रूण हत्या के मामले सुर्खियों में बने रहते हैं। भ्रूण हत्या का एक ऐसा ही मामला आज सुबह कस्बे के मुहल्ला मीरखपुर खरियाही मन्दिर के समीप प्रकाश में आया है। मुहल्लेवासियों की सूचना पर पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में