Home देश युपी लखनऊ:भीषण गर्मी में रूला रही है बिजली,स्थानीय निवासी प्रदर्शन करेगें तालकटोरा उप-खण्ड...
लखनऊ:भीषण गर्मी में रूला रही है बिजली,स्थानीय निवासी प्रदर्शन करेगें तालकटोरा उप-खण्ड का घेराव
( जीएनएस) लखनऊ। तालकटोरा उप-खण्ड के अन्र्तगत आने वाले इलाकों मालवीय नगर, मोतीझील, ताल कटोरा करेहटा आदि के उपभोक्ता पिछले पन्द्रह दिनों से बार-बार बिजली की आवाजाही से परेशान हो चुके है। दिन हो या रात कई-कई बार बिजली आ जा रही है। एसडीओ तालकटोरा इसका कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पा रहे है। स्थानीय मोतीझील निवासी सुमित गुप्ता ने बताया कि एसडीओ तालकटोरा के अनुसार कही कोई फाल्ट नहीं