माता वैष्णवो देवी के मुख्य पुजारी सहित 23 कर्मचारी कोरोना संक्रमित
कोरोना का खतरा माता वैष्णवो देवी के दर्शन पर मंडराने लगा है। माता वैष्णवो देवी के दरबार के मुख्य पुजारी सहित 23 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दरबार में फैलते तेजी से कोरोना के प्रसार को देखते हुए माता के दर्शन यात्रा पर ग्रहण लग सकता है। बोर्ड की तरफ से रविवार को यात्रा को शुरु किया गया था। आज यात्रा को शुरु हुए तीसरा दिन हो गया