सोनभद्र: हाथी से प्रभावित गांवोका वन्यजीव बोर्ड सदस्य ने जाना हाल,दिया आश्वासन
हाथियों के उत्पात से प्रभावित गांवों का दौरा कर जाना हाल, दिया आश्वासन- – — बभनी (सोनभद्र) : स्थानीय विकास खंड की छत्तीसगढ़ सीमा से सटे नवाटोला व महुआ दोहर ग्राम पंचायतों में जंगल से भटक कर आए हाथियों के उत्पात से प्रभावित गाँवो का सोमवार को उत्तर प्रदेश वन्यजीव बोर्ड के सदस्य ने हालचाल जाना।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहायता करने और हाथियों के आतंक से निजात दिलाए