मकान की पहली मंजिल पर सो रहा था बेटा और भूतल पर हो गई मां की हत्या
(जी.एन.एस) ता. 25 जालंधर जिले के लद्देवाली में शनिवार सुबह एक घर में खून से लथपथ एक महिला का शव मिला। वारदात नंगल शामा रोड क्षेत्र में हुई है। बताया जाता है कि महिला की हत्या के समय बेटा भी मकान की पहली मंजिल पर सो रहा था और भूतल पर महिला की हत्या हो गई। महिला के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर हत्या की गई है।