अमेठी:इफको सेंटर पर खाद समितियो में लगा ताला
(जीएनएस) अमेठी। समय.समय पर बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान तो आई। लेकिन खाद की किल्लत ने एक बार फिर से चिता की लकीर खींच दी। ऐसे में किसानों की अधिक उपज की उम्मीद पर हालात पानी फेरते दिखाई दे रहे हैं। इफको खाद सेंटर को छोड़ देंए तो जिले में साधन सहकारी समितियों में पिछले एक सप्ताह से खाद न होने से सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे