लखनऊ:रेलवे में नौकरी के नाम युवती से हड़पे रुपए, मुकदमा दर्ज
जीएनएस लखनऊ। रेलवे में ग्रुप डी पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर जालसाज ने युवती से 70 हजार रुपये ऐंठ लिये। पीड़िता ने कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। रायबरेली सराय मिश्रन निवासी ममता कुमार की पहचान उन्नाव निवासी प्रहृलाद से थी। बातचीत के दौरान प्रहृलाद ने बताया कि उसके रेलवे में ग्रुप डी पद पर भर्ती होनी है। उसके एक परिचित हैं।जो रुपये खर्च करने पर नौकरी