सुल्तानपुर:बीएसएनल की ब्रॉडबैंड सेवा ध्वस्त, वलीपुर डाकघर में नहीं हो पा रहा है कोई काम ग्राहक परेशान
(जीएनएस) सुल्तानपुर। बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा ध्वस्त होने से वलीपुर डाकघर में पांच दिन से कोई काम नहीं हो रहा है। पोस्ट मास्टर नरेंद्र मिश्रा ने बताया की नेटवर्क ना होने से डाकखाने में न तो एनएससी हो रही है, ना आरडी ही जमा हो पा रही है। ना तो किसान विकास पत्र बन पा रहा है। ग्राहक परेशान हो रहे हैं। कई दिन से काम ना हो पाने से