प्रयागराज: इनर व्हील क्लब द्वारा शिक्षको को किया सम्मानित
प्रयागराज गांधी बाल विध्यालय, सिविल लाइंस में शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षकों को साड़ी, बिंदी और चूडियां भेंट की गईं।घर का बना लंच भी उन्हें परोसा गया। सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए और स्वच्छता के नियमों का पालन करते हुए कार्यकम अयोजित किया गयाअध्यक्ष इनर व्हील क्लब – तान्या ढल,सचिव – विभा श्रीवास्तव द्वारा इस कार्यक्रम का अयोजन किया गया।