रायबरेली:शिवगढ़ रजबहा में नहाते समय डूबकर युवक की मौत, मचा कोहराम
शिवगढ़ (रायबरेली) शिवगढ़ रजबहा में नहाने के लिए कूदे 38 वर्षीय युवक की रजबहा में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब हो कि बछरावां कस्बे के कुटी मोहल्ला का रहने वाला 38 वर्षीय पलटू बेडिया पूर्वाहन करीब 10:45 पर शिवली माइनर के साइफन के पास नहाने के लिए शिवगढ़ रजबहा में कूदा था। कुछ देर तक