जीवित्पुत्रिका का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा
कुशीनगर 9 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुत्र की दीर्घायु के लिए व्रत रहा जाने वाला जीवित्पुत्रिका गुरूवार को परम्परागत ढंग से श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा। इसकी तैयारी में माताएं जुट गयी। पर्व के मद्देनजर बाजार में सजी जिउतिया की दुकानों आदि पर माताएं बुधवार खरीददारी करती देखी गयी। बाजारों में गुरूवार को अपरान्ह के पूर्व माताओं की भीड़ खरीददारी हेतु और अधिक होने की उम्मीद है। क्योंकि ज्यादातर माताएं