सोनभद्र:नहीं पहुंची एंबुलेंस, सड़क पर हुआ प्रसव
ओबरा (सोनभद्र) : रेणुकापार के आदिवासी अंचल में सरकारी एंबुलेंस सेवा की विफलता रोजाना ग्रामीणों का इम्तिहान ले रही है। शुक्रवार सुबह ग्राम पंचायत गोठानी में घंटों एंबुलेंस के नहीं पहुंचने के कारण सड़क पर ही महिला का प्रसव हो गया। सरकारी सेवाओं के भरोसे रहना इस क्षेत्र में जानलेवा स्थिति पैदा कर रहा है। गोठानी के सीताकुंड टोले की फुलझरिया पत्नी राकेश बैगा को गुरुवार देर रात दो बजे