बाराबंकी:लॉकडाउन खुलने से खुश पटरी दुकानदार
जैदपुर बाराबंकी लॉकडाउन खुलने से खुश पटरी दुकानदार सरकार द्वारा नियमानुसार लॉकडाउन खोलने से पटरी दुकानदारों ने खुशी प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया चाट विक्रेता अमित गुप्ता के अनुसार लॉकडाउन के दौरान पापा का छोटा सा स्टूडियो जिससे परिवार चल रहा था काम बंद हो गया सरकार द्वारा धीरे-धीरे छूट देने से अपने चाट का ठेला लगाना शुरू कर दिया जिससे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी हम सरकार