फर्रुखाबाद:खेत में घास लेनें गया ग्रामीण दम्पति तेज धमाका होनें से गंभीर
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। शनिवार शाम घास लेनें गया ग्रामीण दम्पत्ति तेज धमाका होनें से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। धमाका किस चीज का था पुलिस इसकी जाँच कर रही है। थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र हुलासी अपनी पत्नी आरती के साथ शनिवार वेदपाल के खेत में घास लेने के लिए गया था। धर्मेन्द्र ने बताया कि वह खेत में घास काट रहा था। उसी समय अचानक दरांती खेत