कुशीनगर में बिजली गिरने से एक मृत्यु, कईयो के घर जले, वस्तुओ को जला दिया
कुशीनगर 15 सितम्बर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत है कई के समानो जला डाला! मंगलवार को दिन के ग्यारह बजे मुख्यालय पडरौना तहसील के पिपरा जटामपुर गाँव मे रविन्द्र पाण्डेय (49) पुत्र बैजनाथ पाण्डेय की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई! वही इसी तहसील के सेमरिया खुर्द गाँव में अमला गुप्ता, सीताराम गुप्ता, बृजेश मिश्रा, नर्वदेश्वर तिवारी, व