फर्रुखाबाद:कोविड अस्पताल से गायब मिले आठ कर्मी, वेतन काटने के साथ होगी विभागीय कार्यवाही
( जीएनएस) फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बुधवार को कोविड, 19 एल 1 समकक्ष अस्पताल डा0 अनार सिंह मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण में उन्हें आठ कर्मचारी गायब मिले। जिनका उन्होंने वेतन काटने के साथ ही विभागीय कार्यवाही के कड़े निर्देश दिये। बुधवार को डीएम नें निरीक्षण के दौरान कोविड के मरीजों से फोन पर वार्ता कर भोजन व साफ-सफाई की हकीकत को परखा। मरीजों ने बताया कि