राजस्थान में आज रिकॉर्ड 1817 कोरोना संक्रमित
उदयपुर,(G.N.S)। राजस्थान में आज रिकॉर्ड 1817 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों का आंकड़ा राज्य में 111290 हो गया है, इसमें 17717 एक्टिव केस हैं। राज्य में आज 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 1308 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज सर्वाधिक जयपुर में 333, जोधपुर में 301, कोटा में 144, अजमेर में 105, अलवर में 93, उदयपुर में 66, भीलवाड़ा