आइएसएल 2017: बेंगलुरु ने दिल्ली को हराया, 4-1 से दी शिकस्त
(जी.एन.एस) ता. 27 इंडियन प्रीमियर लीग (आइएसएल) की नई टीम बेंगलुरु एफसी ने दिल्ली डायनामोज को 4-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। एरिक पर्तालु ने 24वें और 45वें मिनट में टीम के लिए गोल किया, जबकि लेन्नी रोडिग्ज ने 57वें और मिकू ने 87वें मिनट में गोल किया। दिल्ली के कालू उचे ने मैच के 86वें मिनट में एकमात्र गोल किया। दो मैचों में जीत से छह अंक दर्ज