संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, माऊजर व टेलिस्कोप भी हुआ बरामद
(जी.एन.एस) ता. 27 तरनतारन पुलिस ने पट्टी के पास एक संदिग्ध आतंकी को काबू किया है। उससे एक माऊजर, दो मैगजीन, एक टेलिस्कोप व मोबाइल भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि वह राज्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। संदिग्ध आतंकी को सराली मंडा-बाह्मणी वाला रोड, नजदीक रेलवे पुल के समीप से गिरफ्तार