सीधी बात: जिला उपायुक्तों की जवाबदेही तय होः रघुवर दास
(जी.एन.एस) ता. 28 रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज सीधी बात के दौरान कहा कि जिला उपायुक्तों की जवाबदेही तय हो। जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूलों में नहीं विजिट करते हैं। इस संबंध में विभाग टूर डायरी बनवाए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि धनबाद के माडा कर्मियों को वीआरएस दिया जाए। धनबाद बाजार समिति में दुकान देने के लिए घूस मांगने की जांच होगी।