युवती हुई साइबर क्राइम का शिकार, फर्जी एसबीआई मैनेजर ने उड़ाए 50 हजार
(जी.एन.एस) ता. 28 सिरमौर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के थाना कसोगा पंचायत की एक युवती साइबर क्राइम का शिकार हुई है। पुलिस थाना संगडाह में युवती शालिनी के पिता हरिदत्त शर्मा ने बताया कि25 नवंबर को इसकी बेटी को करीब साढ़े तीन बजे एक फर्जी एसबीआई शिमला सीनियर बैंक मैनेजर अभिषेक शर्मा ने फोन किया और उसे बताया कि उसका एसबीआई का बैंक खाता बंद हो गया है। इसके